Kimadi Dehradun किमाडी उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी के पास ही एक ऐसा गांव है जो ट्रैकर्स के लिए स्वर्ग है. अगर आप बाइक के जरिए पहाड़ों को घूमने का शौक रखते हैं तो यह जगह आपके लिए जन्नत है. यहां की सड़कों पर बाइक चलाने और प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने का अनुभव ही कुछ और है. किमाडी जो ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित है. यहां की नैसर्गिक खूबसूरती, चारों तरफ फैली हरियाली, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झरने एवं नदियां पर्यटकों का दिल जीत लेती है. अगर आप इस वीकएंड दिल्ली या महानगरों की सैर के शोरगुल से बचना चाहते हैं तो यहां का टूर जरूर बनाइये.
Kimadi Dehradun Road
Jump To :
Dehradun to Kimadi धुंध से लिपटी सड़कों पर जन्नत है ट्रैंकिंग
ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित है किमाडी गांव की धुंध भरी सड़कों पर बाइक राइडिंग करना और खूबसूरत स्पॉट पर फोटोग्राफी करने का अनुभव ही सबसे अलहदा है. चारों तरफ हरियाली के बीच से निकलती हुई सड़क आपको जन्नत से कम नहीं लगेगी. सिंगल लेन रोड पर आपको कम स्पीड और बेहद सावधानी से बाइक चलानी होगी. किमाडी से ऊपर लंबीधार एक स्पॉट है, जहां आप जा सकते हैं और वहां से मसूरी का व्यू ले सकते हैं.
Kimadi Uttrakhand
किमाडी गांव में कर सकते हैं पैदल चहलकदमी
किमाडी में बाइक रोककर आप लंबी पैदल ट्रैकिंग कर सकते हैं. जंगलों में सुस्ता सकते हैं और पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलने के अनुभव से रूबरू हो सकते हैं. इस गांव को जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले दूर तक फैले जंगल, घाटियां और हरियाली से भरी हुई वादियां आपका दिल जीत लेंगी. किमडी उत्तराखंड के आसपास के जंगलों और घाटियों में आप सुकूं से चहलकदमी कर सकते हैं, क्योंकि यह एकदम शांत इलाका है और दूर-दूर तक जंगल और घाटियां फैली हुई हैं.
Kimadi
Kimadi Location कहां स्थित है किमाडी
देहरादून से किमाडी 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह साइकिलिस्ट के लिए एक बढ़िया रूट है. यहां आप साइकलिंग भी कर सकते हैं.