Share on

Landour Places to Visit , लंढोर उत्तराखंड का मसूरी के पास स्थित बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है, जिसकी देहरादून से दूरी 34 किलोमीटर है। जोकि मसूरी से 5 किलोमीटर दूर और 1000 फ़ीट ऊपर स्थित एक गाँव है,जिसे अंग्रेजों ने 1827 में अपने बीमार सैनिकों के लिए बसाया था। इसे बाद में अंग्रेजों ने सैनिक छावनी बना दिया। इसका नाम वेल्स इंग्लैंड के एक गाँव के नाम पर अंग्रेजों ने लंढोर रखा था।

Landour Places to Visit in Uttrakhand India
Landour Places to Visit in Uttrakhand India

लंढोर के लिए कहा जाता है 4 दुकान 24 मकान बस इतना छोटा सा ही है यह हिल स्टेशन। भारतीय राइटर रस्किन बॉन्ड ने लंढोर के बारे में कहा है , “I have spend the lifetime in Landour Uttrakhand mountains and if I had done all over again, I will do again“.

Landour Uttrakhand लंढोर कैसे पहुँचे ?

Landour Uttrakhand लंढोर जाने के लिए देहरादून से मसूरी (Dehradoon to Mussoorie) जाने वाले रोड से ही जाना होता है, इस रोड पर मसूरी से पहले लंढोर का रास्ता आता है। देहरादून से लंढोर की दूरी 38 किलोमीटर हैं , जिसे पूरा करने में लगभग 1 घंटा 30 मिनट का समय लगता हैं .

लंढोर वायुमार्ग से जाने के लिए निकटतम एयरपोर्ट देहरादून है और रेलमार्ग के जाने के लिए भी निकटतम रेलवेस्टेशन देहरादून ही है। देहरादून (Dehradoon To Landour) से टैक्सी लेकर लंढोर जा सकते है या मसूरी जाने वाले वाहनों से भी जा सकते है।

दिल्ली से लंढोर (Delhi to Landour Uttrakhand) की दूरी 288 किलोमीटर हैं , जिसे कार से पूरा करने में लगभग 6 घंटा 30 मिनट का समय लगता हैं , दिल्ली से रेलमार्ग और वायुमार्ग से भी देहरादून होते हुए लंढोर जा सकते है.

Landour Places to Visit लंढोर में घूमने के स्थान

लंढोर में घूमने (Landour Places to Visit) के बहुत से स्थान हैं, जहाँ पर आप समय व्यतीत कर सकते है। लंढोर में घूमने के स्थानों के बारे में हम विस्तार से बता रहे हैं।

Landour Tourist Places डोमास कैफे Doma’s Cafe Landour

जैसे ही आप लंढोर में प्रवेश करेंगे आपको सबसे पहले डोमास कैफे Doma’s Cafe Landour ही नज़र आएगा। यह एक बहुत सुंदर व यूनिक कैफ़े है , डोमास कैफे Doma’s Cafe में लगे फोटो और पेंटिंग आपको पुराने समय की याद दिलाते है ।

Doma’s Cafe Landour

यहाँ (Landour Places to Visit) पर आप बहुत लजीज शाकाहारी व मांसाहारी व्यंजनों का आनंद ले सकते है। डोमास कैफे Doma’s Cafe में रुकने की व्यवस्था भी है, यहाँ के कमरे काफी बड़े है । एक कमरा आपको लगभग 2500₹ में मिल जाएगा।

क्लॉक टॉवर Clock Tower Landour

डोमास कैफ़े Doma’s Cafe Landour से आगे बढ़ने पर आप पहुँचेंगे क्लॉक टॉवर के पास ,क्लॉक टॉवर Clock Tower Landour मार्किट में बीच मे स्थित एक टॉवर है जिसके चारों तरफ बहुत सी दुकानें है।

Clock Tower Landour Uttrakhand

क्लॉक टावर (Landour Places to Visit) एक बहुत पुरानी स्मारक है जोकि लंढोर के इतिहास को दिखाती है।

कॉलोगस मेमोरियल चर्च Kallog’s Memorial Church Landour

क्लॉक टॉवर से आगे चलने पर आता है लंढोर का प्रसिद्ध कॉलोगस मेमोरियल चर्च Kallog’s Memorial Church Landour, इसे लंढोर लैंग्वेज स्कूल के नाम से भी जाना जाता है।

Kallog’s Memorial Church Landour

यह (Landour Places to Visit) बहुत प्राचीन चर्च है जोकि बुद्धिस्ट स्टाइल में बना हुआ है। इसकी खिड़कियां कांच की बनी हुई है। इस चर्च का नाम एक अमेरिकी मिशनरी सैमुअल कॉलोग के नाम पर रखा गया था।

संत पॉल चर्च St Paul Church Landour

कॉलोगस मेमोरियल चर्च Kallog’s Memorial Church Landour के पास एक ओर चर्च है जिसका नाम है संत पॉल चर्च St Paul Church Landour, इसका निर्माण 1840 में हुआ था।

St Paul Church Landour

यह पहला चर्च था जिसके अंदर राइफल ले जाने की परमिशन थी। ब्रिटिश सैनिक चर्च के बाहर से अक्सर राइफल चोरी हो जाने की घटनाओं से परेशान थी , इसीलिए 1857 में संत पॉल चर्च St Paul Church Landour में राइफल अंदर रखने की व्यवस्था की गयी।

संत पॉल चर्च St Paul Church Landour में नोकदार गुम्बद (Landour Places to Visit) बने हुए है और बहुत सारे पुराने देवदार के पेड़ है।

चार दुकान Char Dukaan Landour

संत पॉल चर्च St Paul Church Landour के सामने ही चार दुकान Char Dukaan Landour है। यह लंढोर की सबसे पुरानी व प्रसिद्ध दुकान है।

Char Dukaan Landour

अंग्रेजों के समय में जरूरत की सामग्री के लिए चार दुकानों (Landour Places to Visit) का निर्माण किया गया था।
यहाँ के पैनकेक बहुत स्वादिष्ट है.यहाँ का अनिल कैफ़े भी काफी प्रसिद्ध है, जहाँ पर बैठ कर काफी का आनन्द ले सकते है। चार दुकान ब्रेकफास्ट के लिए उत्तम स्थान है।

कैफ़े एवाई Cafe Ivy Landour

चार दुकान के पास स्थित कैफ़े एवाई Cafe Ivy Landour लंढोर का एक प्रसिद्ध स्थान है, इसकी कैफ़े से बहुत सुंदर व्यू दिखाई देता है।

Cafe Ivy Landour

कैफ़े एवाई Cafe Ivy Landour का इंटीरियर (Landour Places to Visit) बहुत ही सुंदर है और यहाँ का खाना भी बहुत लजीज है।

लाल टिब्बा Lal Tibba Landour

लाल टिब्बा Lal Tibba Landour लंढोर का ऊंचाई पर स्थित छोटा सा कैफ़े है, जहां से हिमाचल के बहुत सुंदर नज़ारे देख सकते है।

Lal Tibba Landour

लाल टिब्बा (Landour Places to Visit) से खाने का लुप्त उठाते हुए सुंदर नजरों का आंनद उठा सकते है जोकि ज्यादातर सैलानी यहाँ करते है।

सिस्टर बाजार Sister Bazar Landour

लाल टिब्बा से आगे बढ़ने पर पहुँच जाते है लंढोर के प्रसिद्ध सिस्टर बाजार Sister Bazar Landour, जोकि यहाँ की प्रसिद्ध मार्केट है।

Sister Bazar Landour

लंढोर पहले फ़ौजी कैंट (Landour Places to Visit) था और यहाँ पर घायल सैनिकों की देखभाल के लिए नर्स रखती गयी थी, उन्ही के नाम से यह सिस्टर बाजार है।

लंढोर बेकहाउस Landour Bakehouse

सिस्टर बाजार Sister Bazar Landour में स्थित लंढोर बेकहाउस Landour Bakehouse यहाँ का एक प्रसिद्ध स्थान है , यहाँ की सुंदरता देखते ही बनती है।

Landour Bakehouse

इसका (Landour Bakehouse) सभी सामान लकड़ियों से बना हुआ है , यहाँ पर आप विभिन्न प्रकार के केक व मिफ्फीन का लुप्त उठा सकते है।

प्रकाश हैंडीक्राफ्ट Prakash Handicrafts Landour

Prakash Handicrafts Landour

लंढोर बेकहाउस Landour Bakehouse से बाहर निकलते ही सामने प्रकाश हैंडीक्राफ्ट Prakash Handicrafts Landour है, यहाँ पर हैंडीक्राफ्ट की बहुत सुंदर वस्तुओं को आप खरीद सकते है।

यह भी देखें : Exploring Rishikesh : ऋषिकेश के 15 सबसे सुंदर स्थानों का सफर

प्रकाश एंड कंपनी Prakash & Co. Landour

प्रकाश हैंडीक्राफ्ट Prakash Handicrafts Landour के पास ही प्रकाश एंड कंपनी Prakash & Co. Landour के नाम से एक शॉप है, जहाँ से होममेड बहुत से सामान आप ले सकते है।

Prakash & Co. Landour

यहाँ (Prakash Handicrafts Landour) पर होममेड अचार,चॉकलेट,जैम व यहाँ का प्रसिद्ध (Landour Places to Visit) पीनट बटर आप ले सकते है।


Share on

You might also enjoy:

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *