Share on

Haridwar Tourist Places , हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश – विदेश से गंगा जी मे स्नान करने, भगवान के दर्शन करने व अपने पितरों को याद करने आते है। हरिद्वार एक बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है, जहाँ पूरे साल भीड़ रहती है।

Haridwar Tourist Places , Haridwar Temple
Haridwar Tourist Places : हरिद्वार में घूमने की जगहों की जानकारी

हरिद्वार का इतिहास (History of Haridwar)

हरि के द्वार को हरिद्वार कहते है, यह शहर हिन्दू धर्म की पूजनीय नदी गंगा के किनारे पर बसा है। हरिद्वार 6 प्रमुख धार्मिक नगरों (Haridwar Tourist Places) में से एक है, जहाँ पर कुंभ का मेला लगता है। यह उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण शहर है

Best 15 Haridwar Tourist Places : हरिद्वार में इन जगहों पर ज़रूर जाएँ

हरिद्वार में बहुत सी जगह है जहाँ आप घूम सकते है , इन जगहों की सम्पूर्ण जानकारी हम आपको देंगे, हरिद्वार कैसे जाएं और कहाँ-कहाँ पर घूमें। हरिद्वार में कौन-कौन सी जगह है ? हरिद्वार कौन से महीने में जाएं ?

हर की पौड़ी हरिद्वार (Haridwar Har Ki Pauri)

हरिद्वार आने वाले सभी लोग हर की पौड़ी जरूर जाते है, यही वह स्थान है जहाँ पर गंगा जी मे डुबकी लगाई जाती है। यहाँ पर आप 24 घंटे में कभी भी आ सकते है, हर की पौड़ी (Haridwar Har ki Pauri) हमेशा खुला रहता है।

Haridwar Har ki Pauri , Haridwar
Haridwar Har ki Pauri

हर की पौड़ी के आस पास बड़ी संख्या में मंदिर, धर्मशाला व होटल है। साथ ही बहुत सारी दुकानें भी है, जहाँ से आप खरीददारी कर सकते है। हर की पौड़ी को भगवान शिव की पौड़ी कहा जाता है और यह स्थान गंगा स्नान के लिए सबसे पवित्र स्थान माना जाता है।

हर की पौड़ी उन चार स्थानों में से एक स्थान है जहाँ पर भगवान गरुडा ने अमृत की बूंदे गिराई थी। यहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रति वर्ष गंगा स्नान के लिए आते है। हर की पौड़ी से ही गंगा जी हिमालय से धरती पर आती है।

मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple Haridwar)

मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple Haridwar) हरिद्वार के बहुत प्रसिद्ध मंदिरों (Haridwar Tourist Places) में से है, इस मंदिर की मान्यता है कि यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओं के मन की इच्छा पूरी हो जाती है। मनसा देवी मंदिर पर हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए आते है।

Mansa Devi Temple Haridwar , Haridwar Temple
Mansa Devi Haridwar Temple

मनसा मंदिर (Haridwar Temple) जाने के लिए 1 से 2 घण्टे की पहाड़ की चढ़ाई है या फिर आप रोपवे (Haridwar Mansa Devi Ropeway) से भी जा सकते है। यह मंदिर सुबह 05:00 बजे से रात के 09:00 बजे तक खुला रहता है। यहाँ की आरती शाम को 05:30 बजे होती है।


मनसा देवी मंदिर (Haridwar Mansa Devi Temple Ropeway Ticket) में प्रवेश की कोई फीस नही है, लेकिन रोपवे (Ropeway Haridwar Tourist Places) से जाने का टिकट 140 रुपये का है।

Ropeway Haridwar , Haridwar Temple
Ropeway Haridwar

मां चंडी देवी मंदिर हरिद्वार (Maa Chandi Devi Temple Haridwar)

माँ चंडी देवी मंदिर (Maa Chandi Devi Temple Haridwar) शिवालिक हील्स के नील पर्वत पर स्थित है। यह हरिद्वार के 5 धामो में से एक धाम है जोकि एक सिद्धि पीठ भी है। हरिद्वार के इस मंदिर में माँ चंडी की पूजा की जाती है, नवरात्रों में हरिद्वार (Haridwar Tourist Places) के माँ चंडी देवी मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है।

Maa Chandi Devi Temple Haridwar , Haridwar Temple
Maa Chandi Devi Temple Haridwar

माँ चंडी देवी मंदिर हरिद्वार (Haridwar Temple) पहुँचने के लिए आपको 30 से 40 मिनट की पहाड़ी की चढ़ाई (Tracking) करनी पड़ेगी या आप रोपेवे (Maa Chandi devi Temple Ropeway Haridwar) से भी जा सकते है, रोपेवे चंडी देवी मंदिर (Haridwar Ropeway Chandi Devi Temple Ticket) का टिकट 220 रुपये का है। यदि आप माँ चंडी देवी मंदिर और मानसा देवी मंदिर दोनों के रोपेवे की टिकट एक साथ लेते है तो वह 365 रुपये की है।


माँ चंडी देवी मंदिर हरिद्वार (Haridwar Maa Chndi Devi Temple Timing) सुबह 07:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक खुला रहता है, यह मंदिर पूरे साल खुला रहता है। इसे नील पर्वत तीर्थ भी कहते है। चंडी देवी मंदिर हरिद्वार से सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, यहाँ पर चंडी चौदश, नवरात्रे व कुंभ के समय सर्वाधिक भीड़ होती है।

राजाजी नेशनल पार्क ( Rajaji National Park Haridwar)

राजाजी नेशनल पार्क (Haridwar Tourist Places) को राजा जी टाइगर रिजर्व भी कहते है, जहाँ पर आप जंगल सफारी कर सकते है। राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park Haridwar) में आप हाथी, लेपर्ड,भालू आदि जंगली जानवरों को देख सकते हैं।

राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) में जंगल सफारी 2 से 3 घण्टे को होती है, जहाँ पर प्रति व्यक्ति टिकट 750 रुपये है। यदि आप 4 लोग साथ मे है तो आपको पर्सनल जीप मिल जाती है जिसमे आप जंगल सफारी का आंनद ले सकते है, जिसका खर्चा 2500 से 3000 रुपये है।

Rajaji National Park Haridwar, Rajaji Tiger Reserve
Rajaji National Park Haridwar

राजाजी नेशनल पार्क 820 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है, यदि आपको वाइल्डलाइफ पसंद है तो आपको हरिद्वार स्थित राजाजी टाइगर रिज़र्व जरूर जाना चाहिए। राजाजी नेशनल पार्क हाथी,टाइगर,हिरन व छोटी बिल्ली के लिए प्रसिद्ध है।

यहाँ (Rajaji Tiger Reserver) पर 34 किलोमीटर का जंगल ट्रैक है,जहाँ पर लोग जंगल सफारी का आंनद उठाते है। यहाँ (Haridwar Tourist Places) पर जंगल सफारी सुबह 06:00 बजे व दोपहर को 02:00 बजे कराई जाती है।

शांति कुंज (Shanti Kunj Haridwar)

हरिद्वार का शांति कुंज (Shanti Kunj Haridwar) जोकि गायत्री परिवार के नाम से प्रसिद्ध है , यह गायत्री परिवार का मुख्यालय भी है। इसका उद्देश्य मानवता का कल्याण करना है, यहाँ पर धार्मिक ओर सामाजिक ज्ञान दिया जाता है।

यहाँ (Shanti Kunj Haridwar Tourist Places) पर जा कर आप सीखेंगे, आप अपनी ज़िंदगी शांति और ख़ुशहाली से कैसे जिये।

Shanti Kunj Haridwar , Haridwar Tourist Places
Shanti Kunj Haridwar

शांति कुंज में देखने के लिए यज्ञशाला, गायत्री माता मंदिर, अखंड दीप और हिमालय मंदिर है। गायत्री शांति कुंज में कोई प्रवेश शुल्क नही है, बस आपको यहाँ पर प्रवेश लेते समय आधार कार्ड दिखाना पड़ता है। शांति कुंज में रहने और खाने की व्यवस्था निशुल्क है।


शांति कुंज (Gayatri Shanti Kunj) के हिमालय मंदिर (Haridwar Tourist Places) में बैठ कर आप ध्यान लगा सकते है और योग कर सकते है। ज़िंदगी की भागदौड़ से परेशान लोगों को एक बार शांति कुंज आवश्य जाना चाहिए, बहुत शांति मिलेगी।

बड़ा बाज़ार (Bada Bazar Haridwar)

हरिद्वार के रेलवे स्टेशन से पास स्थित बड़ा बाज़ार (Haridwar Market) बहुत बड़ी व प्रसिद्ध मार्केट है। क्योंकि हरिद्वार एक धार्मिक स्थल है इसलिए बड़ा बाज़ार में आपको पूजा और मंदिर से जुड़ा सभी सामान मिला जाएगा, इसके साथ-साथ यहाँ पर घर की सजावट का सामान, कपड़े, हैंड बैग, आभूषण व बच्चों के खिलौने भी बड़ी संख्या में मिलते है।

Haridwar Market , Bada Bazar Haridwar
Bada Mazar Haridwar

यहाँ (Haridwar Tourist Places) की तरह-तरह की रुद्राक्ष माला बहुत प्रसिद्ध है। हरिद्वार (Haridwar Tourist Places Distance) की प्रसिद्ध खाने पीने की दुकाने भी बड़ा बाज़ार (Bada Bazar Haridwar) में ही है। यहाँ पर आप सुबह से लेकर शाम तक कभी भी आ सकते है , बड़ा बाज़ार पूरे दिन खुला रहता है ।

विवेकानंद पार्क (Swami Vivekanand Park Haridwar)

विवेकानंद पार्क (Swami Vivekanand Park Haridwar) हर की पौड़ी के पास स्थित एक आकर्षक पार्क है, जहाँ पर प्रवेश करते ही सामने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगी हुई है। यहाँ पर भगवान शिव की 100 फ़ीट ऊँची मूर्ति लगी हुई है जोकि हरिद्वार में दूर से ही दिखाई देती हैं।

Swami Vivekanand Park Haridwar , Haridwar Tourist Places
Swami Vivekanand Park Haridwar

विवेकानंद पार्क (Swami Vivekanand Park Haridwar) 24 घण्टे खुला रहता है, यहाँ पर बड़ी संख्या में पर्यटक (Haridwar Tourist Places) आते है। विवेकानंद पार्क में प्रवेश निःशुल्क है।

दक्ष मंदिर (Daksha Temple Haridwar)

हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्ष मंदिर (Daksha Mahadev Temple Haridwar) हरिद्वार के प्राचीन मंदिरों में से एक है। दक्ष महादेव मंदिर (Daksha Temple) में आप भगवान शिव के साथ माता सती के दर्शन कर सकते है।

Daksha Mahadev Temple Haridwar , Haridwar Temple
Daksha Mahadev Temple Haridwar

दक्ष मंदिर (Haridwar Temple) का नाम माता सती के पिता दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा गया था , इस मंदिर को दक्षेवश्वर महादेव मंदिर (Daksheshwar Mahadev Temple) के नाम से जाना जाता है । यहाँ पर आप यजन कुंड और गंगा के दक्ष घाट को देख सकते है।


दक्ष मंदिर (Haridwar Temple) पर सर्वाधिक भीड़ सावन के महीने में होती है । इस मदिर में महाराजा दक्ष प्रजापति के जीवन काल के बारे में दर्शाया गया है । यह मंदिर सुबह 06:00 बजे से रात 08:00 बजे तक खुला रहता है। यहाँ पर प्रवेश निशुल्क है।

पावन धाम (Pawan Dham Haridwar)

हरिद्वार के भागीरथी नगर के भूपतवाला में स्थित पावन धाम (Pawan Dham Haridwar), जोकि गीता भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। पावन धाम की सबसे बड़ी ख़ासियत है यहाँ की सुंदरता, जिसे आप देखते ही रह जाएँगे। यहाँ पर सभी मूर्तियाँ व पैंटिंग काँच के छोटे-छोटे टुकड़ों से बनी हुई है।

Pawan Dham Haridwar , Haridwar Tourist Places
Pawan Dham Haridwar

हरिद्वार (Haridwar Tourist Places) से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित यह मंदिर पूरा काँच से बना हुई है , यहाँ की सबसे आकर्षित महाभारत की भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन की सुंदर तस्वीर है।

आप यहाँ पर हरिद्वार में कही से भी ऑटो या कार लेकर पहुँच सकते हो । पावन धाम (Pawan Dham Haridwar) सुबह से लेकर शाम तक खुला रहता है, यहाँ पर कोई प्रवेश शुल्क नही है।

माया देवी मंदिर (Maya Devi Temple Haridwar)

हरिद्वार के माया देवी मंदिर (Maya Devi Temple Haridwar) का निर्माण 11 वीं सदी में हुआ था, यह हरिद्वार (Haridwar Tourist Places) के तीन सबसे प्राचीन मंदिरो में से एक है। यहाँ नवरात्रों और कुम्भ मेले के समय बहुत अधिक भीड़ होती है।

Maya Devi Temple Haridwar , Haridwar Temple
Maya Devi Temple Haridwar

माया देवी इस धाम (Haridwar Temple) की सबसे मुख्य देवी मानी जाती है और ऐसा माना जाता है की हरिद्वार का नाम पहले मायापुरी था। माया देवी मंदिर में तीन प्रतिमाएँ है, एक माता माया देवी की, दूसरी माँ कामाख्या देवी की और तीसरी काली माँ की है।


माया देवी मंदिर (Haridwar Temple Maa Maya Devi) सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम को 03:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुलता है , यहाँ पर प्रवेश की कोई फ़ीस नही है।

पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth Haridwar)

पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth Haridwar) जोकि बाबा रामदेव का आश्रम है, की स्थापना 2006 में स्वामी रामदेव ने की थी। पतंजलि योगपीठ योग और आयुर्वेद का रीसर्च इंस्टिट्यूट है। यह संसार का सबसे बड़ा योग इंस्टिट्यूट भी है।

Patanjali Yogpeeth Haridwar , Swami Ramdev Ashram Haridwar
Patanjali Yogpeeth Haridwar

इस जगह (Patanjali Yogpeeth Haridwar) का नाम महर्षि पतंजलि के नाम पर रखा गया है , जिन्होंने योग का अविष्कार किया था। यदि आप आयुर्वेद और योग में रुचि रखते है तो आपको पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth Haridwar) एक बार अवश्य जाना चाहिए ।


पतंजलि योगपीठ (Haridwar Tourist Places) में लोग आयुर्वेदिक ईलाज कराने भी आते है । इसका संचालन पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट उत्तराखंड (Patanjali Yogpeeth Trust Uttrakhand ) करता है । यह सुबह 08:00 बजे से रात 08:00 बजे तक खुला रहता है , यहाँ पर प्रवेश शुल्क नही लगता है।

भारत माता मंदिर (Bharat Mata Temple Haridwar)

हरिद्वार का भारत माता मंदिर (Bharat Mata Temple Haridwar) हमारी मातृभूमि भारत माता और क्रांतिकारियों को समर्पित है। भारत माता मंदिर में 8 माले है जिसमे हर माले पर अलग-अलग प्रतिमाएं लगी हुई है, जिसमे है विष्णु मंदिर, शक्ति मंदिर ,संत मंदिर और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों का मंदिर ।

Bharat Mata Temple Haridwar , Haridwar Temple
Bharat Mata Temple Haridwar

भारत माता मंदिर (Haridwar Tourist Places) में प्रवेश की कोई फीस नही है ,लेकिन लिफ्ट से ऊपर जाने पर 2 रुपए की फीस लगती है। यह सुबह 05:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुला रहता है। यहाँ पर घूमने में आपको लगभग 30 मिनट का समय लग सकता है।

सप्तर्षि आश्रम (Sapt Rishi Ashram Haridwar)

सप्तर्षि आश्रम (Sapt Rishi Ashram Haridwar) हरिद्वार के प्रसिद्ध आश्रमो में से एक है , यह 1943 में गुरु गोस्वामी दत्त द्वारा बनवाया गया था ।

Sapt Rishi Ashram Haridwar , Haridwar Tourist Places
Sapt Rishi Ashram Haridwar

यह आश्रम (Haridwar Tourist Places) सात सबसे बड़े ऋषि कश्यप,वशिष्ठ,अत्रि,विश्वामित्र,जमदग्नि,भारद्वाज और गौतम को प्रदर्शित करता है। ऐसा माना जाता है कि माता गंगा यहाँ पर आकर 7 हिस्सो में बंट गयी थी।


सप्तऋषि आश्रम सप्तऋषि कुंड और सप्त सरोवर (Haridwar Tourist Places) के नाम से भी प्रसिद्ध है। यहां पर होटल की सुविधा भी है। यह सुबह से शाम तक खुला रहता है और कोई प्रवेश शुल्क नही हैं।

गंगा आरती (Ganga Aarti Haridwar)

हरिद्वार की गंगा आरती (Ganga Aarti Haridwar) बहुत प्रसिद्ध (Haridwar Famous For Ganga Aarti) है जोकि हर की पौड़ी पर होती है। गंगा आरती हर की पौड़ी पर सुबह 05:30 से 06:30 बजे तक और शाम को 06:00 से 07:00 बजे तक होती है, जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है।

Ganga Aarti Haridwar, Haridwar Ganga Aarti
Ganga Aarti Haridwar

गंगा आरती शुरू होने से लगभाग 1 घंटा पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ आने लगती है और आरती के समय यहाँ बहुत अधिक भीड़ हो जाती है।

अमरापुर घाट (Amarapur Ghat Haridwar)

अमरापुर घाट (Amarapur Ghat Haridwar) हरिद्वार (Haridwar Tourist Places) का एक प्रसिद्ध घाट है, यहाँ पर पुल के ऊपर ओम की आकृति बनी हुई है जोकि इस घाट की सुंदरता को ओर बढ़ा देती है। यहां से पुल पर खड़े होकर ठंडी-ठंडी हवाओं से आपके मन को बहुत शांति मिलेगी।

Amarapur Ghat Haridwar , Haridwar Tourist Places
Amarapur Ghat Haridwar

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन केंद्र (Chardham Yatra Registration Haridwar)

हरिद्वार (Haridwar Tourist Places) में चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री यात्रा और गंगोत्री यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन केंद्र (Chardham Yatra Registration Haridwar) भी है, जहाँ पर आप चारधाम यात्रा के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यह केंद्र बस स्टैंड से मात्र 100 मीटर की दूरी पर राही होटल के पास है।

Chardham Yatra Registration Haridwar , Chardham Yatra
Chardham Yatra Registration Haridwar

यह भी देखें : Best 12 Places to Visit in Jibhi Himachal, भारत का थाईलैंड

हरिद्वार की दूसरे शहरों से दूरी (Haridwar Distance to other Cities)

हरिद्वार से पास के शहरों की दूरी (Haridwar Distance from nearest Cities) , हरिद्वार से दिल्ली (Haridwar Distance from Delhi) लगभग 200 किलोमीटर है, दिल्ली (Delhi To Haridwar) से आप लगभग 4 घण्टे में कार,बस या रेलगाड़ी से हरिद्वार आ सकते है।

हरिद्वार (Haridwar Tourist Places Distance) के पास का एयरपोर्ट देहरादून है , देहरादून से हरिद्वार (Haridwar to Dehradun) लगभग 50 किलोमीटर है जिसमे लगभग 1 घण्टे का समय लगता है। हरिद्वार से आप घूमने ऋषिकेश जा सकते है, हरिद्वार और ऋषिकेष (Haridwar to Rishikesh Distance) के बीच की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है , जिसमे (Haridwar To Rishikesh) लगभग 20 मिनट का समय लगता है।

हरिद्वार यात्रा के सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ Click कर Youtube विडीयो देखें।


Share on

You might also enjoy:

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *